Sunday, March 13, 2011

चाइनीज हैंडसेट



चीन से मोबाइल हैंडसेट का आयात कर गैरकानूनी तरीके से बिक्री करने वाले मोबाइल फोन डीलरो द्वारा 230 करोड़ रुपये की कर चोरी का मामला सामने आया है। दिल्ली सरकार ने कर चोरी का मामला पकड़ा है।
कर विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि कर चोरी के अलावा डीलर ऐसे चाइनीज हैंडसेट बेच रहे हैं जिनमें अनिवार्य अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान [आईएमईआई] संख्या नहीं है। ऐसे हैंडसेट सुरक्षा के लिए खतरा हैं।
एक अधिकारी ने कहा कि हमने दिल्ली के 59 डीलरो की 230 करोड़ रुपये की कर चोरी का मामला पकड़ा है। ये डीलर वैट का भुगतान किए बिना हैंडसेट बेच रहे हैं। अब हमने उनको नोटिस जारी किया है।
पिछले कुछ माह के दौरान कर विभाग के अधिकारियो ने करोल बाग और गफ्फार मार्केट के मोबाइल फोन डीलरो के ठिकानों पर छापेमारी की है। सीमा शुल्क विभाग से कर विभाग को इसकी जानकारी मिली थी। इनमें से ज्यादातर डीलर चीनी हैंडसेट बेच रहे हैं।
अधिकारी ने कहा कि यह एक बड़ा रैकेट है। कर चोरी के अलावा यह सुरक्षा का भी मामला है, क्योंकि ज्यादातर हैंडसेट में आईएमईआई संख्या नहीं है। आतंकी इस तरह के हैंडसेटो का इस्तेमाल कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment