Saturday, April 9, 2011

आयुर्वेद,हर्बोवेद का मतलब आयुर्वेद

हरिद्वार, : योग गुरु बाबा रामदेव से जुड़ी पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने अमेरिकी हर्बल कंपनी नेचुरामिक एलएलसी को अधिग्रहित कर लिया है और इसे हर्बोवेद नाम दिया गया है। कैलीफोर्निया स्थित यह कंपनी हर्बल उत्पाद तैयार करती है। माना जा रहा है कि यह पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने यह सौदा लगभग साढ़े आठ करोड़ रुपये में दिसंबर 2010 में ही कर लिया था लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा शनिवार को की गई। बाबा रामदेव ने पतंजलि योगपीठ में इस कंपनी के उत्पादों को लांच करते हुए कहा कि आयुर्वेद में ही संपूर्ण आरोग्य है और यह चिकित्सा पद्धति ऋषि-मुनियों के दौर से चली आ रही है। पिछले एक दशक से देश में आयुर्वेद के महत्व को नजदीकी से समझा और परखा जाने लगा है। विदेश में भी आयुर्वेद के महत्व को समझा गया है। यही कारण है कि विदेशों में भी भारत से आयुर्वेदिक दवाएं ली जा रही हैं, फिर क्यों न विदेशी धरती पर ही आयुर्वेदिक दवाएं तैयार की जाएं। इसी उद्देश्य को लेकर अमेरिका के कैलीफोर्निया की एक कंपनी का अधिग्रहण किया गया है। पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि हर्बोवेद का मतलब आयुर्वेद है। जड़ी-बूटियों के महत्व को तो सभी स्वीकारते हैं और आयुर्वेद भी जड़ी-बूटियों पर आधारित चिकित्सा पद्धति है।

No comments:

Post a Comment