पचास के दशक में अपनी हुस्न से बड़े पर्दे जलवा बिखेरने वाली मार्लिन मुनरो को हॉलीवुड की शीर्षतम हसीना चुना गया है। डेली एक्सप्रेस की खबर में बताया गया कि 36 साल की उम्र में दिवंगत हो चुकी अदाकारा ने इस स्थान को पाने के लिए एजेंलिना जोली, स्कारलेट जोहांसन, कैथरीन जेटा जोंस को पछाड़ा। सूची में एंजेलीना जोली को दूसरा, स्कारलेट जोहहांसन को तीसरा, वेल्स सुंदरी कैथरीन जेटा जोंस को चौथा और सलमा हायक को पांचवा स्थान हासिल हुआ।
लंदन। अमेरिकन फिल्म इंड्रस्ट्रीज केबल नेटवर्क रील्ज द्वारा 80,000 लोगों के बीच कराए गए सर्वेक्षण में मर्लिन मुनरो को सर्वकालिक टॉप हॉलीवुड बॉम्बशेल बताया गया है।
इस सर्वेक्षण में एंजिलीना जॉली को दूसरा, स्कॉरलेट जॉनसन को तीसरा, कैथरीन जेटा जोन्स को चौथा और सलमा हायक को पांचवा स्थान दिया गया है।
गौरतलब है कि 1962 में 36 साल की उम्र में ही मर्लिन मुनरो की मौत हो गई थी। मर्लिन ने एक मॉडल के तौर पर अपना कैरियर शुरू किया और 1946 में कांट्रेक्ट नामक फिल्म से अपने फिल्मी सफर पर चल पड़ीं। 1999 अमेरिकन फिल्म इंडस्ट्री ने सर्वकालिक फीमेंल स्टार्स की सूची में मर्लिन मुनरो को छठवां स्थान दिया था।
लंदन। हॉलीवुड अभिनेत्री मर्लिन मुनरो को सबसे ज्यादा हॉट गर्ल का खिताब दिया गया है। केबल नेटवर्क रील्ज द्वारा 80000 लोगों में हुए सर्वे सबसे ज्यादा मत मुनरो को मिले है।
लंदन। अमेरिकन फिल्म इंड्रस्ट्रीज केबल नेटवर्क रील्ज द्वारा 80,000 लोगों के बीच कराए गए सर्वेक्षण में मर्लिन मुनरो को सर्वकालिक टॉप हॉलीवुड बॉम्बशेल बताया गया है।
इस सर्वेक्षण में एंजिलीना जॉली को दूसरा, स्कॉरलेट जॉनसन को तीसरा, कैथरीन जेटा जोन्स को चौथा और सलमा हायक को पांचवा स्थान दिया गया है।
गौरतलब है कि 1962 में 36 साल की उम्र में ही मर्लिन मुनरो की मौत हो गई थी। मर्लिन ने एक मॉडल के तौर पर अपना कैरियर शुरू किया और 1946 में कांट्रेक्ट नामक फिल्म से अपने फिल्मी सफर पर चल पड़ीं। 1999 अमेरिकन फिल्म इंडस्ट्री ने सर्वकालिक फीमेंल स्टार्स की सूची में मर्लिन मुनरो को छठवां स्थान दिया था।
No comments:
Post a Comment