Saturday, February 26, 2011

घूस में 10 किलो सोना


 nalco chief and wife send to jail

रिश्वतखोर नाल्को अध्यक्ष पत्नी सहित सीबीआई हिरासत में

नई दिल्ली। नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) के अध्यक्ष एके श्रीवास्तव तथा उनकी पत्नी को रिश्वत लेने के एक मामले में सीबीआई ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने इस मामले में एक बिचौलिए भूषणलाल बजाज और उसकी पत्नी अनीता बजाज को भी गिरफ्तार किया है। दिल्ली की एक कोर्ट ने श्रीवास्तव दम्पत्ति को तीन मार्च तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया है।
सीबीआई ने इन लोगों के लॉकर से करीब ढाई करो़ड रूपए मूल्य के करीब 10 किलो सोने की ईंटे और 30 लाख रूपए नकद बरामद किए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई टीम ने श्रीवास्तव की पत्नी चांदनी को अवैध रिश्वत के रूप में सोने की तीन ईंटें लेते गिरफ्तार किया। इन ईंटों का प्रत्येक का वजन एक किलो है और इनमें 24 कैरेट सोना है। टीम ने इसके अलावा एक कथित बिचौलिए भूषणलाल बजाज की पत्नी अनीता को ठीक उस समय गिरफ्तार किया जब वह इन ईंटों को बैंक ऑफ महाराष्ट्र (नई दिल्ली) के लॉकर में रख चुकी थी। आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि नाल्को अध्यक्ष की पत्नी इस लॉकर को बिचौलिए की पत्नी के नाम पर चला रही ती। इस लॉकर की तलाशी से सोने की ऎसी ही सात ईंटें, 188 ग्राम सोने के आभूषण और 9.6 लाख की नगदी मिली।
प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में नाल्को अध्यक्ष व उनकी पत्नी और बिचौलिया व उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की आगे तफ्तीश जारी है। अधिकारियों के मुताबिक बजाज नाल्को अध्यक्ष तथा मध्यप्रदेश की निजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के बीच कोई सौदा कर रहा था। नाल्को अध्यक्ष व प्रबंधक निदेशक की पत्नी की तलाशी में उनके हैंडबैग से पांच लाख तथा बिचौलिया की बीवी के नाम पर एक अन्य लॉकर की चाबी मिली। दूसरे लॉकर की तलाशी लेने पर वहां से 15 लाख रूपए नकद मिले। प्रवक्ता ने कहा कि अब तक 10.18 किलोग्राम सोना और 29.5 लाख रूपए की कुल बरामदगी हुई। सोने की मौजूदा कीमतों के आधार पर यह करीब 2.43 करो़ड रूपए हैं।
रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार नाल्को के प्रबंध निदेशक एके श्रीवास्तव और उनकी पत्नी चांदनी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया जहां चांदनी बुरी तरह टूट गईं और सारे इल्जाम अपने ऊपर लेते हुए अपने पति को निर्दोष बताया।
चांदनी ने अदालत में रोते हुए कहा कि बैंक लॉकर मेरे नाम पर है। मैं इसका संचालन करती हूं। मेरे पति का इससे कोई संबंध नहीं है और वह किसी भी तरह से इससे नहीं जुड़े। वह निर्दोष हैं। उनकी यह टिप्पणी उस समय आई जब सीबीआई के वकील ने उनके लॉकर से दस किलोग्राम की सोने की ईंटें बरामद होने के मामले में पूछताछ के लिए और अधिक समय मांगा।
चांदनी ने विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओपी सैनी के समक्ष जोर देकर कहा कि उनके पति का सोने की ईंटों और जेवरात से कोई संबंध नहीं है तथा सीबीआई द्वारा बरामद नकद राशि उनके बैंक लॉकर तथा उनके बैग से मिली।
   
नाल्को प्रमुख ने कहा कि मैं किसी भी चीज में शामिल नहीं हूं और तलाशी के दौरान मेरे मकान से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। मैं निर्दोष हूं। पूछताछ के लिए सीबीआई द्वारा सात दिन की हिरसत मांगे जाने की अपील का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि यदि अदालत सीबीआई के आग्रह को मानती है तो इससे उन्हें अपूरणीय क्षति होगी और उनका करियर बर्बाद हो जाएगा।
   
उन्होंने न्यायाधीश से कहा कि यदि मुझे सीबीआई की हिरासत में भेजा जाता है तो मुझे निलंबित कर दिया जाएगा और इससे मेरी प्रतिष्ठा को अपूरणीय क्षति होगी।
भुवनेश्वर।। पब्लिक सेक्टर की देश की प्रमुख कंपनी नाल्को के सीएमडी ए.के. श्रीवास्तव और उनकी पत्नी चांदनी को सीबीआई ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। इन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में पकड़ा गया है। श्रीवास्तव के बैंक लॉकर से 10 किलो सोना और 24.5 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। उनके पास से पांच लाख रुपये नकद भी मिले हैं। मौजूदा दरों पर सोने की कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी। आरोप है कि यह सोना उन्होंने घूस में लिया था।

हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक शुक्रवार को सीबीआई ने नाल्को (नैशनल एल्युमिनियम कंपनी) के सीएमडी के भुवनेश्वर और दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापा मारा। इसके बाद सीबीआई टीम ने सीएमडी ए.के. श्रीवास्तव और उनकी पत्नी चांदनी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। इनके साथ बिचौलिया होने के आरोपी बी. एल. बजाज और उनकी पत्नी अनीता बजाज को भी गिरफ्तार किया गया है। सीएमडी पर आरोप है कि उन्होंने घूस में 10 किलो सोना लिया था।

सीबीआई प्रवक्ता विनीता ठाकुर के मुताबिक, दिल्ली स्थित श्रीवास्तव के बैंक लॉकर से 10 किलो सोना और 24.5 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। उनके पास से पांच लाख रुपये नकद भी मिले हैं। मौजूदा दरों पर सोने की कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी। सीएमडी के दिल्ली और भुवनेश्वर स्थित ठिकानों पर छापा मारा गया।
  •   इंदौरी कारोबारी ने दी घूस में सोने की ईटें
इंदौर। देश में कोयले के दस बडे कारोबारियों में से एक इंदौर के भाटिया समूह (बीसीसी) पर सीबीआई ने शनिवार को छापा मारा। समूह के तार नाल्को के रिश्वतखोर सीएमडी अभयकुमार श्रीवास्तव से जुड़े होने की पुष्टि हुई है। बताते हैं श्रीवास्तव की पत्नी के लॉकर से शुक्रवार को बरामद सोने की 10 ईंटें भाटिया समूह ने ही कोयला आपूर्ति का ठेका लेने के लिए दी थी।
भाटिया बड़े कोयला आयातकों में से भी एक हैं। सीबीआई को कंपनी के सर्वेसर्वा जीएस भाटिया की तलाश है। बताते हैं वे इंदौर से बाहर करीब 20 घंटे तहकीकात में सीबीआई ने नवरतनबाग स्थित बीसीबी हाउस और आदित्य नगर स्थित निवास से दस्तावेज हासिल किए हैं। दो संचालकों एमएस भाटिया और अमन भाटिया से भी सीबीआई ने पूछताछ की। बाद में दोनों ने कहा कि वे पूछताछ में पूरा सहयोग कर रहे हैं।
कार्रवाई में सीबीआई दिल्ली व भोपाल के दल शामिल थे। दल ने शुक्रवार शाम समूह के नवरतनबाग स्थित दफ्तर पर दबिश दी। यहां सात घंटे तक तलाशी ली गई। दल ने वे तमाम दस्तावेज कब्जे में लिए, जो बीसीसी और नाल्को के कोयला कारोबार से ताल्लुक रखते थे।
ठेका हासिल करना था : सूत्रों के मुताबिक, नाल्को में कोयला आपूर्ति का बड़ा ठेका हासिल करने के लिए भाटिया समूह ने श्रीवास्तव को सोने की 10 र्ईटों की शक्ल में 10 किलो सोना देने की सौदेबाजी की थी। इसमें श्रीवास्तव का खासमखास भूषणलाल बजाज व पत्नी अनिता बिचौलिए की भूमिका में थे। शुक्रवार को दिल्ली में श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के बाद जब सीबीआई ने पूछताछ की, तब उसने यह भाटिया समूह से रिश्वत के रूप में मिलने की बात कही। इसी के बाद तत्काल इंदौर भेजी गई टीम ने भाटिया के यहां छापा मारा।
| 26 Feb, 2011The Central Bureau of Investigation (CBI) Friday arrested the chairman-cum-managing director of the National Aluminium Company Ltd (NALCO) A.K. Srivastava, his wife and two others for allegedly accepting bribe.

According to a senior CBI official in New Delhi, "The CBI arrested Srivastava and his wife Chandni Srivastava along with two accomplices, Bhushan Lal Bajaj and Anita Bajaj."

The CBI arrested Srivastava when his wife was accepting an illegal gratification of three gold bricks, each weighing one kg, of 24 carat gold. His wife was accepting the bribe from the wife of a middleman who was brokering a deal between the CMD and a Madhya Pradesh-based private company, the CBI said in a late night statement.

At the time of the CBI raid, Srivastava's wife, accompanied by the wife of the middleman, had just deposited the three gold bricks in a bank locker of the Bank of Maharashtra in the national capital.

The bank locker was in the name of the wife of the middleman. It was being operated by Srivastava's wife "as benami".

A search of the locker revealed seven more gold bricks of 1 kg each, golden ornaments weighing 188 grams and Indian currency of Rs.9.5 lakh. A search of Srivastava's wife led to the recovery of Rs.5 lakh from her handbag and the key of another locker in the name of the wife of the middleman.

A search of the second locker led to recovery of Rs.15 lakh in cash.

The total recoveries amount to 10.188 kg gold and Rs.29.5 lakh in cash. The total value of the seizures works out to approximately Rs.2.43 crore at current prices of gold, the statement said.

The four have been arrested.

Further searches in various parts of the country are continuing.

A senior NALCO official confirmed in Bhubaneswar that a CBI team also visited the NALCO corporate office in the Orissa capital, but did not ask for any documents.

No comments:

Post a Comment