Sunday, February 27, 2011

काला धन vs न्यायाधीश

बालाकृष्णन की मुश्किलें बढ़ीं
कोच्चि। विवादों में चल रहे सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब आयकर विभाग ने दावा किया है कि उनके भाई और दोनों दामाद के पास काला धन है। इस बारे में विभाग के पास पुख्ता सबूत हैं।
एनएचआरसी अध्यक्ष पद छोड़ें बालकृष्णन
आयकर विभाग द्वारा पूर्व प्रधान न्यायाधीश के जी बालकृष्णन के रिश्तेदारों के काला धन रखने का आरोप लगाने के बाद एक अन्य पूर्व प्रधान न्यायाधीश जे एस वर्मा ने रविवार को मांग की कि न्यायमूर्ति बालकृष्णन को एनएचआरसी प्रमुख के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और अगर वह इस्तीफा नहीं देते हैं तो राष्ट्रपति को उन्हें पद से हटाने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment