यह अन्ना हजारे के समर्थन में उमड़े जन सैलाब का असर हो या कुछ और। कारण जो भी हो लेकिन केंद्र सरकार अब मानने लगी है कि आर्थिक विकास का फायदा सभी वर्गो को नहीं मिल रहा है और इस वजह से ही समाज में उथल-पुथल का माहौल बन रहा है। गृह सचिव जीके पिल्लै का कहना है कि देश में असमानता दूर करने के लिए सरकार और उद्योग जगत को साथ मिलकर काम करना होगा।
शनिवार को यहां सीआइआइ के राष्ट्रीय सेमिनार के एक सत्र को संबोधित करते हुए गृह सचिव बहुत बेबाक दिखे। उन्होंने खान संपदा से भरपूर राज्यों मसलन झारखंड और पूर्वोत्तर राज्यों में बढ़ रही सामाजिक अस्थिरता का उदाहरण देते हुए कहा कि विकास का फायदा सभी वर्गो को नहीं मिलने की वजह से वहां इस तरह की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं। जब तक समाज से असमानता नहीं खत्म होगी और सभी को समान अवसर नहीं मिलेंगे तब तक यह समस्या यूं ही बरकरार रहेगी।
शनिवार को यहां सीआइआइ के राष्ट्रीय सेमिनार के एक सत्र को संबोधित करते हुए गृह सचिव बहुत बेबाक दिखे। उन्होंने खान संपदा से भरपूर राज्यों मसलन झारखंड और पूर्वोत्तर राज्यों में बढ़ रही सामाजिक अस्थिरता का उदाहरण देते हुए कहा कि विकास का फायदा सभी वर्गो को नहीं मिलने की वजह से वहां इस तरह की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं। जब तक समाज से असमानता नहीं खत्म होगी और सभी को समान अवसर नहीं मिलेंगे तब तक यह समस्या यूं ही बरकरार रहेगी।
पिल्लै ने बताया कि देश में 81 फीसदी अपराध 16 वर्ष से 21 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं द्वारा किया जाता है। यदि युवा आबादी का सही उपयोग नहीं किया जाए तो यह देश के हितों को नुकसान पहुंचाने वाली साबित हो सकती है।
No comments:
Post a Comment